Maand (slowed Reverb) Cover

Maand slowed Reverb (2025) Song Download

Published: June 6, 2025
Genre: Hindi
Label: Raagjatt
Duration: 4 min : 14 sec

Maand (slowed Reverb) Lyrics

मिले तो तुम कभी नहीं
मेरी हसरत क्यों भड़काई बेवजह
कि तुम बिना जिए अगर
हुआ कैसे ना ये जीना राएगां.

दरिया मेरे दिल का ये बहता ना
दुखी दिल की सदा कुछ ये कहता ना
इसकी ख़ामोशी की तू वजह है ना
दिल से तंग आ गया, यही सज़ा है ना.

उल्फ़तों में नहीं कोई पैमाना
मेरे अपनों का मुझसे ये कहना था
सुरमई तेरी आँखों में बह जाना
क्या पता तेरे ग़म में ही रहना था.

क्यों यूँ सहते सहते
दिल को ग़म खा चुका मेरी जान
क्यों यूँ रहते रहते
दिखे ना कोई दिशा.

क्यों यूँ सहते सहते
दिल को ग़म खा चुका मेरी जान
क्यों यूँ रहते रहते
दिखे ना कोई दिशा.

जो तू ने नहीं तो ऐसा मैं चेहरा
कि जिसकी खूबसूरती मन्द पड़ती हो
ऐसा मैं दरिया जो बहना ना चाहे
जो तू ने नहीं तो ऐसा मैं चेहरा
कि जिसकी खूबसूरती मन्द पड़ती हो
ऐसा मैं दरिया जो बहना ना चाहे.

दरिया मेरे दिल का ये बहता ना
दुखी दिल की सदा कुछ ये कहता ना
इसकी ख़ामोशी की तू वजह है ना
दिल से तंग आ गया, यही सज़ा है ना
उल्फ़तों में नहीं कोई पैमाना.

मेरे अपनों का मुझसे ये कहना था
सुरमई तेरी आँखों में बह जाना
क्या पता तेरे ग़म में ही रहना था
ऐसा मैं दरिया जो बहना ना चाहे.

<i> Written by Asfar Hussain</i>

FAQs about Maand (slowed Reverb)

Who is the singer of Maand (slowed Reverb)?

Maand (slowed Reverb) is sung by Bayaan, Hasan Raheem.

Who wrote the lyrics of Maand (slowed Reverb)?

Maand (slowed Reverb) lyrics are penned by Asfar Hussain.

Who is the music composer of Maand (slowed Reverb)?

The music of Maand (slowed Reverb) is composed by Rovalio.

More Songs by Bayaan

  • No more songs found.